”आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर”  प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय उद्घाटन ऑनलाइन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा

 

”आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर”  प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय उद्घाटन ऑनलाइन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा

माउंट आबू, 19 जनवरी: भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिनांक 20 जनवरी, 2022 को प्रातः 10.30 बजे ब्रह्माकुमारीज़ के डायमंड हॉल, शांतिवन, आबू रोड में आयोजित ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय उद्घाटन ऑनलाइन द्वारा करेंगे। यह प्रोजेक्ट ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय, माउंट आबू एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस महोत्सव को ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के 53वें अव्यक्त आरोहण के अवसर पर लॉन्च किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री पूरे वर्षभर चलने वाले इन कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे: 1. मेरा भारत – स्वस्थ भारत 2. ‘आत्मनिर्भर किसान’ अभियान 3. महिलाएं – नए भारत की ध्वजवाहक। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी अगले 12 महीनों में होने वाले अन्य कार्यक्रमों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें मुख्य हैं: 1. ‘शांति की शक्ति’ युवा प्रदर्शनी बस अभियान 2. ‘अनदेखा भारत’ – भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली 3. ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ – मोटर बाइक अभियान 4. स्वच्छ भारत अभियान। प्रधानमंत्री जी, इस महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज द्वारा बनाये हुए म्यूजिक एल्बम को भी रिलीज़ करेंगे।

इस अवसर पर भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री जी. किशन रेड्डी जी शुभ प्रेरणा देंगे और राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्रा जी आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देंगे। इस महोत्सव को गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी संबोधित करेंगे। न्यूयार्क से ब्रह्माकुमारी संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी जी इस महोत्सव में देश-विदेश से जुड़े हुए सभी भाई-बहनों को ईश्वरीय सन्देश देकर राजयोग की अनुभूति कराएंगी। यह महोत्सव ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी रतन मोहिनी जी के सानिध्य में होगा।

बीके मृत्युंजय

आयोजक सचिव, ब्रह्माकुमारीज़
माउंट आबू, राजस्थान

Email: amritmahotsav@bkivv.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लग्नाचे आमिष दाखवुन केला तरूणीवर लैगिक अत्याचार

Thu Jan 20 , 2022
लग्नाचे आमिष दाखवुन केला तरुणीवर लैगिक अत्याचार #) वयाने चार वर्ष मोठी असलेल्या तरूणीवर लैंगिक अत्याचार. कन्हान : – पोलीस स्टेशन अंतर्गत उत्तर भागास सात किमी अंतरावर असलेल्या नागपुर जबलपुर राष्ट्रीय चारपदरी महामार्गावर वाघोली शिवारातील लाॅज मध्ये आरोपी रा. जयभिम चौक, कामठी याने तरूणीला लग्नाचे आमिष दाखवुन चार वर्षा पासुन […]

You May Like

Breaking News

Archives

Categories

Meta