रामाकोना : नथमल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल एव नथमल माहेश्वरी प्रायवेट आई टी आई रामाकोना में कोरोना महामारी KOVID 19 को ध्यान में रखते हुये शासनद्वारा दिये गये नियमानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान रखते हुए ध्वजा रोहन श्रीमान राजूजी पांडे जी द्वारा किया गया .ध्वजारोहन उपस्थिती मै गोपाल पाल सर ,नरेंद्र वाठ सर , भानगे सर , नंदू वाठ सर ,अमोल वाठ सर , नरेंद्र धुडे सर उपस्थित थे ।
